सही संबंधो में कैसे जीएँ
परिचय
हैन्स खदान में एक मजदूर के रूप में काम करते करते कई खदानों के मालिक बन गए। उनका बड़ा बेटा, मार्टिन, बहुत होनहार था और सत्रह वर्ष की उम्र में यूनिवर्सिटी में गया। एक वकील के रूप में सम्मानजनक कैरिअर उनके सामने था। अचानक से, अपने पिता को हैरान करते हुए, नियम की शिक्षा के लिए उन्होने अपने पंजीकरण को रद्द कर दिया और एक भिक्षु बन गए और फिर एक याजक बन गए।
मार्टिन एक सत्यनिष्ठ जीवन जीना चाहते थे। उन्होंने कई दिन उपवास किया और प्रार्थना में कई रात जागकर बितायी, लेकिन वह फिर भी एक सत्यनिष्ठ परमेश्वर के सामने अपनी बुराई के द्वारा ग्रसित थे। लगभग तीस वर्ष की उम्र में, जब वह रोमियो 1:17 का अध्ययन कर रहे थे, सिक्का गिर गया। उन्होंने बाद में लिखाः
अ.'मुझे यह समझ में आने लगा कि इस वचन में परमेश्वर की सत्यनिष्ठा वह है जिसके द्वारा सत्यनिष्ठ व्यक्ति परमेश्वर के उपहार से जीता है, दूसरे शब्दों में विश्वास के द्वारा; और यह कथन, 'परमेश्वर की सत्यनिष्ठा प्रकट होती है, ' इसका अर्थ एक निष्क्रिय सत्यनिष्ठा से है, अर्थात् जिसके द्वारा दयालु परमेश्वर हमें विश्वास के द्वारा निर्दोष ठहराते हैं, जैसा कि लिखा है, 'सत्यनिष्ठ मनुष्य विश्वास के द्वारा जीता है।' इसने तुरंत मुझे यह एहसास दिलाया, जैसे कि मैं नया जन्मा था और स्वर्ग के फाटकों में प्रवेश कर रहा था।
यह अनुभव 500वर्ष पहले हुआ। इसने ना केवल उनके जीवन को बदला, इसने मानव इतिहास की दिशा को बदल दिया। वह पश्चिमी नागरिकत्व के अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति, सुधार लाने के संस्थापक बन गए – सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विचार के उद्गम। निश्चित ही, उनका नाम था मार्टिन लूथर।
सत्यनिष्ठा का अर्थ है परमेश्वर के साथ सही संबंध, जो दूसरों के साथ सही संबंध में लाता है। यह यीशु के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा संभव बनाया गया एक उपहार है।
भजन संहिता 84:1-7
मित्तिथ की संगत पर संगीत निर्देशक के लिये कोरह वंशियों का एक स्तुति गीत।
84सर्वशक्तिमान यहोवा, सचमुच तेरा मन्दिर कितना मनोहर है।
2 हे यहोवा, मैं तेरे मन्दिर में रहना चाहता हूँ।
मैं तेरी बाट जोहते थक गया हूँ!
मेरा अंग अंग जीवित यहोवा के संग होना चाहता है।
3 सर्वशक्तिमान यहोवा, मेरे राजा, मेरे परमेश्वर,
गौरेया और शूपाबेनी तक के अपने घोंसले होते हैं।
ये पक्षी तेरी वेदी के पास घोंसले बनाते हैं
और उन्हीं घोंसलों में उनके बच्चे होते हैं।
4 जो लोग तेरे मन्दिर में रहते हैं, अति प्रसन्न रहते हैं।
वे तो सदा ही तेरा गुण गाते हैं।
5 वे लोग अपने हृदय में गीतों के साथ जो तेरे मन्दिर मे आते हैं,
बहुत आनन्दित हैं।
6 वे प्रसन्न लोग बाका घाटी
जिसे परमेश्वर ने झरने सा बनाया है गुजरते हैं।
गर्मो की गिरती हुई वर्षा की बूँदे जल के सरोवर बनाती है।
7 लोग नगर नगर होते हुए सिय्योन पर्वत की यात्रा करते हैं
जहाँ वे अपने परमेश्वर से मिलेंगे।
समीक्षा
आशीषो का आनंद लें
परमेश्वर की उपस्थिति में जीने में महानतम आशीष प्राप्त होती है। यह मेरा और पीपा का एक मनपसंद भजन है। हमने इसे अपनी शादी में पढ़ा था। हम इससे प्रेम करते हैं क्योंकि यह परमेश्वर के साथ सही संबंध में जीने की आशीषो का वर्णन करता है।
- परमेश्वर की उपस्थिति की लालसा करना
हर मनुष्य के हृदय में एक आत्मिक भूख है जो केवल परमेश्वर के साथ एक सही जीवन जीने के द्वारा ही तृप्त की जा सकती है। परमेश्वर की उपस्थिति में, आत्मा की लालसा (व.1,एम.एस.जी.) तृप्त होती है और हृदय की चिल्लाहट का उत्तर मिलता है। भजनसंहिता के लेखक लिखते हैं, 'हे सेनाओं के यहोवा, तेरे निवास क्या ही प्रिय हैं। मेरा प्राण यहोवा के आँगनों की अभिलाषा करते करते मूर्छित हो चला; मेरा तन मन दोनों जीवते परमेश्वर को पुकारते रहे' (वव.1-2)।
- परमेश्वर की उपस्थिति की आशीषें
जैसे ही आप प्रार्थना में, बाईबल के द्वारा परमेश्वर से सुनने में और उनकी आराधना करने में बीताते हैं, तो आप पायेंगे कि परमेश्वर की उपस्थिति के अलावा आप किसी दूसरे स्थान में रहने की इच्छा नहीं करेंगे। 'क्या ही धन्य है वे, जो तेरे भवन में रहते हैं, वे तेरी स्तुति निरंतर करते रहेंगे' (व.4)।
परमेश्वर की उपस्थिति आशीष, स्तुति और ताजगी का एक स्थान है। यह प्यासी भूमि पर एक बरसात की तरह है (व.6)।
- परमेश्वर की उपस्थिति से सामर्थ
जब हमारी सामर्थ परमेश्वर में होती हैं (व.5), मुश्किल स्थान, कठिन स्थितियाँ और जीवन की घाटियाँ सोते में बदल सकती हैं (व.6)। जैसे ही आप ऐसे समय में परमेश्वर से अपनी सामर्थ को लेते हैं, वैसे ही आप अपने आपको सामर्थ से सामर्थ में जाते हुए देखते हैं (व.7)।
पुराने नियम में मंदिर को अपनी उपस्थिति का स्थान बनाकर, अब यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर चर्च (इफीसियो 2:22) और हमारे शरीर में (1कुरिंथियो 6:19) रहता है और अपनी आत्मा के द्वारा उपस्थित हैं।
प्रार्थना
रोमियों 1:1-17
1पौलुस जो यीशु मसीह का दास है,
जिसे परमेश्वर ने प्रेरित होने के लिये बुलाया, जिसे परमेश्वर के उस सुसमाचार के प्रचार के लिए चुना गया 2 जिसकी पहले ही नबियों द्वारा पवित्र शास्त्रों में घोषणा कर दी गयी 3 जिसका सम्बन्ध पुत्र से है, जो शरीर से दाऊद का वंशज है 4 किन्तु पवित्र आत्मा के द्वारा मरे हुओं में से जिलाए जाने के कारण जिसे सामर्थ्य के साथ परमेश्वर का पुत्र दर्शाया गया है, यही यीशु मसीह हमारा प्रभु है।
5 इसी के द्वारा मुझे अनुग्रह और प्रेरिताई मिली, ताकि सभी ग़ैर यहूदियों में, उसके नाम में वह आस्था जो विश्वास से जन्म लेती है, पैदा की जा सके। 6 उनमें परमेश्वर के द्वारा यीशु मसीह का होने के लिये तुम लोग भी बुलाये गये हो।
7 वह मैं, तुम सब के लिए, जो रोम में हो और परमेश्वर के प्यारे हो, जो परमेश्वर के पवित्र जन होने के लिए बुलाये गये हो, यह पत्र लिख रहा हूँ।
हमारे परम पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें उसका अनुग्रह और शांति मिले।
धन्यवाद की प्रार्थना
8 सबसे पहले मैं यीशु मसीह के द्वारा तुम सब के लिये अपने परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहता हूँ। क्योंकि तुम्हारे विश्वास की चर्चा संसार में सब कहीं हो रही है। 9 प्रभु जिसकी सेवा उसके पुत्र के सुसमाचार का उपदेश देते हुए मैं अपने हृदय से करता हूँ, प्रभु मेरा साक्षी है, कि मैं तुम्हें लगातार याद करता रहता हूँ। 10 अपनी प्रार्थनाओं में मैं सदा ही विनती करता रहता हूँ कि परमेश्वर की इच्छा से तुम्हारे पास आने की मेरी यात्रा किसी तरह पूरी हो। 11 मैं बहुत इच्छा रखता हूँ क्योंकि मैं तुमसे मिल कर कुछ आत्मिक उपहार देना चाहता हूँ, जिससे तुम शक्तिशाली बन सको। 12 या मुझे कहना चाहिये कि मैं जब तुम्हारे बीच होऊँ, तब एक दूसरे के विश्वास से हम परस्पर प्रोत्साहित हों।
13 भाईयों, मैं चाहता हूँ, कि तुम्हें पता हो कि मैंने तुम्हारे पास आना बार-बार चाहा है ताकि जैसा फल मैंने ग़ैर यहूदियों में पाया है, वैसा ही तुमसे भी पा सकूँ, किन्तु अब तक बाधा आती ही रही।
14 मुझ पर यूनानियों और ग़ैर यूनानियों, बुद्धिमानों और मूर्खो सभी का क़र्ज़ है। 15 इसीलिये मैं तुम रोमवासियों को भी सुसमाचार का उपदेश देने को तैयार हूँ।
16 मैं सुसमाचार के लिए शर्मिन्दा नहीं हूँ क्योंकि उसमें पहले यहूदी और फिर ग़ैर यहूदी जो भी उसमें विश्वास रखता है — उसके उद्धार के लिये परमेश्वर की सामर्थ्य है। 17 क्योंकि सुसमाचार में यह दर्शाया गया है, परमेश्वर मनुष्य को अपने प्रति सही कैसे बनाता है। यह आदि से अंत तक विश्वास पर टिका है जैसा कि शास्त्र में लिखा है, “धर्मी मनुष्य विश्वास से जीवित रहेगा।”
समीक्षा
उपहार को ग्रहण करें
आप परमेश्वर के प्रेम को कमाने और इसके योग्य बनने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। आप इसे एक उपहार के रूप में ग्रहण करते हैं। यीशु ने आपको सत्यनिष्ठ बनाया है। उनके जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा आप परमेश्वर के साथ एक सही संबंध में जी सकते हैं।
कैसे यीशु के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान में विश्व के इतिहास ने एक नई दिशा ले ली? कैसे पृथ्वी पर हर पुरुष, महिला और बच्चे का जीवन अनंत रूप से प्रभावित हुआ?
मसीह सिद्धांत के इस लेख में (ए.डी.59 के आसपास लिखे गए), पौलुस, जिसने जी उठे यीशु से मुलाकात की थी, नासरी के यीशु के जीवन, मृत्यु और पुनरुत्थान की अच्छी गवाही देते हैं, और इसके महत्व पर सोचते हैं।
ऐसा लगता है कि रोम में एक मसीह समुदाय की स्थापना हुई, किसी महान सुसमाचार प्रचारक संस्था के द्वारा नहीं, किंतु काम के स्थान पर मसीहों की उपस्थिति के द्वारा, जो अपने साधारण लौकिक कर्तव्यों को निभा रहे थे। यदि आप एक लौकिक नौकरी करते हैं, तो आप एक पूर्ण समय के सुसमाचार प्रचारक की तरह ही बड़ा प्रभाव बना सकते हैं।
पौलुस रोम में अपने मित्रों को देखने की इच्छा कर रहे थे (व.11)। वे अनुभवहीन व्यक्ति थे जो शुरुवात कर रहे थे, फिर भी पौलुस के पास दीनता है यह पहचानने की कि वह उनसे सीखेंगे, इस बात के अतिरिक्त कि वे उनसे सीखेंगे (वव.11-12)।'तुम्हारे पास देने के लिए उतना है जितना मेरे पास तुम्हे देने के लिए है' (व.12, एम.एस.जी)। मैंने पाया है कि हर अल्फा के छोटे समूह में, मैं अपने मेहमानों से उतना ही सीखता हूँ जितना वे हमसे सीखते हैं।
केवल चर्च के बाहर के लोगों को सुसमाचार सुनने की आवश्यकता नहीं है। पौलुस रोम में मसीह समुदाय को सुसमाचार सुनाने की इच्छा करते हैं (व.15)।
वह शर्मिंदा होने की परीक्षा को पूरी अच्छी तरह से जानते हैं। हमारे डर और चिंताओं को आने देना बहुत आसान है कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचेंगे, हमें यीशु के बारे में बताने से रोकने के लिए। फिर भी पौलुस लिखते हैं, 'क्योंकि मैं सुसमाचार से नहीं लजाता, इसलिये कि वह हर एक विश्वास करने वाले के लिये उद्धार के लिए परमेश्वर की सामर्थ है' (व.16अ)। वह यहूदियों और अन्यजातियों के जीवन को बदलने के लिए सुसमाचार की असाधारण सामर्थ को भी जानते हैं (व.16ब)।
सुसमाचार का प्रचार करने से बढ़कर कोई सुविधा नहीं है, ' क्योंकि उसमें परमेश्वर की सत्यनिष्ठा विश्वास से और विश्वास के लिये प्रकट होती है' (व.17अ)। पौलुस पुराने नियम के साथ इसकी तुलना नहीं करते हैं; इसके बजाय, वह अपने विवाद का समर्थन करने के लिए पुराने नियम का इस्तेमाल करते हैः जैसा लिखा है, 'विश्वास से सत्यनिष्ठ जन जीवित रहेगा (व.17ब, हबक्कूक 2:4 भी देखें)।
'परमेश्वर से सत्यनिष्ठा' के विषय में पौलुस और बहुत कुछ कहने वाले हैं। अच्छा समाचार (सुसमाचार) यह है कि परमेश्वर ने हमें उनके साथ इस सही संबंध में जीने के लिए सक्षम किया है। यह सत्यनिष्ठा परमेश्वर की ओर से आती है। यह आपके लिए उनका उपहार है। आप इसे कमा नहीं सकते हैं। आप 'विश्वास के द्वारा' इसे ग्रहण करते हैं। अब आप आत्मग्लानि और अपराध बोध में नहीं जीते हैं। कुछ भी आपको आपके लिए परमेश्वर के प्रेम से अलग नहीं कर सकता है (रोमियो 8:1-39)।
प्रार्थना
2 राजा 23:1-24:7
लोग नियम को सुनते हैं
23राजा योशिय्याह ने यहूदा और इस्राएल के सभी प्रमुखों से आने और उससे मिलने के लिये कहा। 2 तब राजा यहोवा के मन्दिर गया। सभी यहूदा के लोग और यरूशलेम में रहने वाले लोग उसके साथ गए। याजक, नबी, और सभी व्यक्ति, सबसे अधिक महत्वपूर्ण से सबसे कम महत्व के सभी उसके साथ गए। तब उसने साक्षीपत्र की पुस्तक पढ़ी। यह वही नियम की पुस्तक थी जो यहोवा के मन्दिर में मिली थी। योशिय्याह ने उस पुस्तक को इस प्रकार पढ़ा कि सभी लोग उसे सुन सकें।
3 राजा स्तम्भ के पास खड़ा हुआ और उसने यहोवा के साथ वाचा की। उसने यहोवा का अनुसरण करना, उसकी आज्ञा, वाचा और नियमों का पालन करना स्वीकार किया। उसने पूरी आत्मा और हृदय से यह करना स्वीकार किया। उसने उस पुस्तक में लिखी वाचा को मानना स्वीकार किया। सभी लोग यह प्रकट करने के लिये खड़े हुए कि वे राजा की वाचा का समर्थन करते हैं।
4 तब राजा ने महायाजक हिलकिय्याह, अन्य याजकों और द्वारपालों को बाल, अशेरा और आकाश के नक्षत्रों के सम्मान के लिये बनी सभी चीज़ों को यहोवा के मन्दिर के बाहर लाने का आदेश दिया। तब योशिय्याह ने उन सभी को यरूशलेम के बाहर किद्रोन के खेतों में जला दिया। तब राख को वे बेतेल ले गए।
5 यहूदा के राजाओं ने कुछ सामान्य व्यक्तियों को याजकों के रूप में सेवा के लिये चुना था। ये लोग हारून के परिवार से नहीं थे! वे बनावटी याजक यहूदा के सभी नगरों और यरूशलेम के चारों ओर के नगरों में उच्च स्थानों पर सुगन्धि जला रहे थे। वे बाल, सूर्य, चन्द्र, राशियों (नक्षत्रों के समूह) और आकाश के सभी नक्षत्रों के सम्मान में सुगन्धि जला रहे थे। किन्तु योशिय्याह ने उन बनावटी याजकों को रोक दिया।
6 योशिय्याह ने अशेरा स्तम्भ को यहोवा के मन्दिर से हटाया। वह अशेरा स्तम्भ को नगर के बाहर किद्रोन घाटी को ले गया और उसे वहीं जला दिया। तब उसने जले खण्ड़ों को कूटा तथा उस राख को साधारण लोगों की कब्रों पर बिखेरा।
7 तब राजा योशिय्याह ने यहोवा के मन्दिर में बने पुरषगामियों के कोठों को गिरवा दिया। स्त्रियाँ भी उन घरों का उपयोग करती थीं और असत्य देवी अशेरा के सम्मान के लिये डेरे के आच्छादन बनाती थीं।
8-9 उस समय याजक बलि यरूशलेम को नहीं लाते थे और उसे मन्दिर की वेदी पर नहीं चढ़ाते थे। याजक सारे यहूदा के नगरों में रहते थे और वे उन नगरों में उच्च स्थानों पर सुगन्धि जलाते तथा बलि भेंट करते थे। वे उच्च स्थान गेबा से लेकर बेर्शेबा तक हर जगह थे। याजक अपनी अखमीरी रोटी उन नगरों में साधारण लोगों के साथ खाते थे, किन्तु यरूशलेम के मन्दिर में बने याजकों के लिये विशेष स्थान पर नहीं। परन्तु राजा योशिय्याह ने उन उच्च स्थानों को भ्रष्ट (नष्ट) कर डाला और याजकों को यरूशलेम ले गया। योशिय्याह ने उन उच्च स्थानों को भी नष्ट किया था जो यहोशू—द्वार के पास बायीं ओर थे। (यहोशू नगर का प्रशासक था।)
10 तोपेत “हिन्नोम के पुत्र की घाटी” में एक स्थान था जहाँ लोग अपने बच्चों को मारते थे और असत्य देवता मोलेक के सम्मान में उन्हें वेदी पर जलाते थे। योशिय्याह ने उस स्थान को इतना भ्रष्ट(नष्ट) कर डाला कि लोग उस स्थान का फिर प्रयोग न कर सकें। 11 बीते समय में यहूदा के राजाओं ने यहोवा के मन्दिर के द्वार के पास कुछ घोड़े और रथ रख छोड़े थे। यह नतन्मेलेख नामक महत्वपूर्ण अधिकारी के कमरे के पास था। घोड़े और रथ सूर्य देव के सम्मान के लिये थे। योशिय्याह ने घोड़ों को हटाया और रथ को जला दिया।
12 बीते समय में यहूदा के राजाओं ने अहाब की इमारत की छत पर वेदियाँ बना रखी थीं। राजा मनश्शे ने भी यहोवा के मन्दिर के दो आँगनों में वेदियाँ बना रखी थीं। योशिय्याह ने उन वेदियों को तोड़ डाला और उनके टूटे टुकड़ों को किद्रोन की घाटी में फेंक दिया। 13 बीते समय में राजा सुलैमान ने यरूशलेम के निकट विध्वंसक पहाड़ी पर कुछ उच्च स्थान बनाए थे। उच्च स्थान उस पहाड़ी की दक्षिण की ओर थे। राजा सुलैमान ने पूजा के उन स्थानों में से एक को, सीदोन के लोग जिस भयंकर चीज़ अशतोरेत की पूजा करते थे, उसके सम्मान के लिये बनाया था। सुलैमान ने मोआब लोगों द्वारा पूजित भयंकर कमोश के सम्मान के लिये भी एक वेदी बनाई थी और राजा सुलैमान ने अम्मोन लोगों द्वारा पूजित भयंकर चीज मिल्कोम के सम्मान के लिये एक उच्च स्थान बनाया था। किन्तु राजा योशिय्याह ने उन सभी पूजा स्थानों को भ्रष्ट(नष्ट) कर दिया। 14 राजा योशिय्याह ने सभी स्मृति पत्थरों और अशेरा स्तम्भों को तोड़ डाला। तब उसने उस स्थानों के ऊपर मृतकों की हड्डियाँ बिखेरीं।
15 योशिय्याह ने बेतेल की वेदी और उच्च स्थानों को भी तोड़ डाला। नबात के पुत्र यारोबाम ने इस वेदी को बनाया था। यारोबाम ने इस्राएल से पाप कराया था।
योशिय्याह ने उच्च स्थानों और वेदी दोनों को तोड़ डाला। योशिय्याह ने वेदी के पत्थर के टुकड़े कर दिये। तब उसने उन्हें कूट कर धूलि बना दिया और उसने अशेरा स्तम्भ को जला दिया। 16 योशिय्याह ने चारों ओर नज़र दौड़ाई और पहाड़ पर कब्रों को देखा। उसने व्यक्तियों को भेजा और वे उन कब्रों से हड्डियाँ ले आए। तब उसने वेदी पर उन हड्डियों को जलाया। इस प्रकार योशिय्याह ने वेदी को भ्रष्ट(नष्ट) कर दिया। यह उसी प्रकार हुआ जैसा यहोवा के सन्देश को परमेश्वर के जन ने घोषित किया था। परमेश्वर के जन ने इसकी घोषणा तब की थी जब यारोबाम वेदी की बगल में खड़ा था।
तब योशिय्याह ने चारों ओर निगाह दौड़ाई और परमेश्वर के जन की कब्र देखी।
17 योशिय्याह ने कहा, “जिस स्मारक को मैं देख रहा हूँ, वह क्या है”
नगर के लोगों ने उससे कहा, “यह परमेश्वर के उस जन की कब्र है जो यहूदा से आया था। इस परमेश्वर के जन ने वह सब बताया था जो आपने बेतेल में वेदी के साथ किया। उसने ये बातें बहुत पहले बताई थीं।”
18 योशिय्याह ने कहा, “परमेश्वर के जन को अकेला छोड़ दो। उसकी हडिड्यों को मत हटाओ।” अत: उन्होंने हडिड्याँ छोड़ दीं, और साथ ही शोमरोन से आये परमेश्वर के जन की हडिड्याँ भी छोड़ दीं।
19 योशिय्याह ने शोमरोन नगर के सभी उच्च स्थानों के पूजागृह को भी नष्ट कर दिया। इस्राएल के राजाओं ने उन पूजागृहों को बनाया था और उसने यहोवा को बहुत क्रोधित किया था। योशिय्याह ने उन पूजागृहों को वैसे ही नष्ट किया जैसे उसने बेतेल के पूजा के स्थानों को नष्ट किया।
20 योशिय्याह ने शोमरोन में रहने वाले उच्च स्थानों के सभी पुरोहितों को मार डाला। उसने उन्हीं वेदियों पर पुरोहितों का वध किया। उसने मनुष्यों की हड्डियाँ वेदियों पर जलाईं। इस प्रकार उसने पूजा के उन स्थानों को भ्रष्ट किया। तब वह यरूशलेम लौट गया।
यहूदा के लोग फसह पर्व मनाते हैं
21 तब राजा योशिय्याह ने सभी लोगों को आदेश दिया। उसने कहा, “यहोवा, अपने परमेश्वर का फसह पर्व मनाओ। इसे उसी प्रकार मनाओ जैसा साक्षीपत्र की पुस्तक में लिखा है।”
22 लोगों ने इस प्रकार फसह पर्व तब से नहीं मनाया था जब से इस्राएल पर न्यायाधीश शासन करते थे। इस्राएल के किसी राजा या यहूदा के किसी भी राजा ने कभी फसह पर्व का इतना बड़ा उत्सव नहीं मनाया था। 23 उन लोगों ने यहोवा के लिये यह फसह पर्व योशिय्याह के राज्यकाल के अट्ठारहवें वर्ष में यरूशलेम में मनाया।
24 योशिय्याह ने ओझाओं, भूतसिद्धकों, गृह—देवताओं, देवमूर्तियों और यहूदा तथा इस्राएल में जिन डरावनी चीज़ों की पूजा होती थी, सबको नष्ट कर दिया। योशिय्याह ने यह यहोवा के मन्दिर में याजक हिलकिय्याह को मिली पुस्तक में लिखे नियमों का पालन करने के लिये किया।
25 इसके पहले योशिय्याह के समान कभी कोई राजा नहीं हुआ था। योशिय्याह यहोवा की ओर अपने पूरे हृदय, अपनी पूरी आत्मा और अपनी पूरी शक्ति से गया। योशिय्याह की तरह किसी राजा ने मूसा के सभी नियमों का अनुसरण नहीं किया था और उस समय से योशिय्याह की तरह का कोई अन्य राजा कभी नहीं हुआ।
26 किन्तु यहोवा ने यहूदा के लोगों पर क्रोध करना छोड़ा नहीं। यहोवा अब भी उन पर सारे कामों के लिये क्रोधित था जिन्हें मनश्शे ने किया था। 27 यहोवा ने कहा, “मैंने इस्राएलियों को उनका देश छोड़ने को विवश किया। मैं यहूदा के साथ वैसा ही करूँगा मैं यहूदा को अपनी आँखों से ओझल करूँगा। मैं यरूशलेम को अस्वीकार करूँगा। हाँ, मैंने उस नगर को चुना, और यह वही स्थान है जिसके बारे में मैं (यरूशलेम के बारे में) बातें कर रहा था जब मैंने यह कहा था, ‘मेरा नाम वहाँ रहेगा।’ किन्तु मैं वहाँ के मन्दिर को नष्ट करूँगा।”
28 योशिय्याह ने जो अन्य काम किये वे यहूदा के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे हैं।
योशिय्याह की मृत्यु
29 योशिय्याह के समय मिस्र का राजा फिरौन नको अश्शूर के राजा के विरुद्ध युद्ध करने परात नदी को गया। राजा योशिय्याह नको से मिलने मगिद्दो गया।
फ़िरौन नको ने योशिय्याह को देख लिया और तब उसे मार डाला। 30 योशिय्याह के अधिकारियों ने उसके शरीर को एक रथ में रखा और उसे मगिद्दो से यरूशलेम ले गये। उन्होंने योशिय्याह को उसकी अपनी कब्र में दफनाया।
तब साधारण लोगों ने योशिय्याह के पुत्र यहोआहाज को लिया और उसका राज्याभिषेक कर दिया। उन्होंने यहोआहाज को नया राजा बनाया।
यहोआहाज यहूदा का नया राजा बनता है
31 यहोआहाज तेईस वर्ष का था, जब वह राजा बना। उसने यरूशलेम में तीन महीने शासन किया। उसकी माँ लिब्ना के यिर्मयाह की पुत्री हमूतल थी। 32 यहोआहाज ने वे काम किये जिन्हें यहोवा ने बुरा बताया था। यहोआहाज ने वे ही सब काम किये जिन्हें उसके पूर्वजों ने किये थे।
33 फ़िरौन नको ने यहोआहाज को हमात प्रदेश में रिबला में कैद में रखा। अतः यहोआहाज यरूशलेम में शासन नहीं कर सका। फ़िरौन नको ने यहूदा को सात हज़ार पाँच सौ पौंड चाँदी और पचहत्तर पौंड सोना देने को विवश किया।
34 फ़िरौन नको ने योशिय्याह के पुत्र एल्याकीम को नया राजा बनाया। एल्याकीम ने अपने पिता योशिय्याह का स्थान लिया। फ़िरौन—नको ने एल्याकीम का नाम बदलकर यहोयाकीम कर दिया और फ़िरौन—नको यहोआहाज को मिस्र ले गया। योहआहाज मिस्र में मरा। 35 यहोयाकीम ने फ़िरौन को सोना और चाँदी दिया। किन्तु यहोयाकीम ने साधारण जनता से कर वसूले और उस धन का उपयोग फ़िरौन—नको को देने में किया। अतः हर व्यक्ति ने चाँदी और सोने का अपने हिस्से का भुगतान किया और राजा यहोयाकीम ने फ़िरौन को वह धन दिया।
36 यहोयाकीम जब राजा हुआ तो वह पच्चीस वर्ष का था। उसने ग्यारह वर्ष तक यरूशलेम में राज्य किया।
उसकी माँ रुमा के अदायाह की पुत्री जबीदा थी। 37 यहोयाकीम ने वे काम किये जिन्हें यहोवा ने बुरा बताया था। यहोयाकीम ने वे ही सब काम किये जो उसके पूर्वजों ने किये थे।
राजा नबूकदनेस्सर यहूदा आता है
24यहोयाकीम के समय में बाबेल का राजा नबूकदनेस्सर यहूदा देश में आया। यहोयाकीम ने नबूकदनेस्सर की सेवा तीन वर्ष तक की। तब यहोयाकीम नबूकदनेस्सर के विरुद्ध हो गया और उसके शासन से स्वतन्त्र हो गया। 2 यहोवा ने कसदियों, अरामियों, मोआबियों और अम्मोनियों के दलों को यहोयाकीम के विरुद्ध लड़ने के लिये भेजा। यहोवा ने उन दलों को यहूदा को नष्ट करने के लिये भेजा। यह वैसा ही हुआ जैसा यहोवा ने कहा था। यहोवा ने अपने सेवक नबियों का उपयोग वह कहने के लिये किया था।
3 यहोवा ने उन घटनाओं को यहूदा के साथ घटित होने का आदेश दिया। इस प्रकार वह उन्हें अपनी दृष्टि से दूर करेगा। उसने यह उन पापों के कारण किया जो मनश्शे ने किये। 4 यहोवा ने यह इसलिये किया कि मनश्शे ने बहुत से निरपराध व्यक्तियों को मार डाला। मनश्शे ने उनके खून से यरूशलेम को भर दिया था और यहोवा उन पापों को क्षमा नहीं कर सकता था।
5 यहोयाकीम ने जो अन्य काम किये वे यहूदा के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे हैं। 6 यहोयाकीम मरा और अपने पूर्वजों के साथ दफनाया गया। यहोयाकीम का पुत्र यहोयाकीन उसके बाद नया राजा हुआ।
7 मिस्र का राजा मिस्र से और अधिक बाहर नहीं निकल सका, क्योंकि बाबेल के राजा ने मिस्र के नाले से परात नदी तक सारे देश पर जिस पर मिस्र के राजा का आधिपत्य था, अधिकार कर लिया था।
समीक्षा
निरंतर आज्ञा मानें
परमेश्वर ने हमेशा से चाहा है कि उनके लोग उनके साथ एक सही संबंध में जीएँ। इस संबंध का वर्णन एक वाचा के रूप में किया जाता है। परमेश्वर अपने लोगों को मिस्र से निकालकर लाये थे। उन्होंने पूरी तरह से अपने आपको उनके लिए कटिबद्ध किया। तब परमेश्वर ने उन्हें बताया कि कैसे वे उनके साथ एक सही संबंध में रह सकते हैं। परमेश्वर के साथ और एक-दूसरे के साथ सही संबंध की रक्षा करने की आज्ञा परमेश्वर ने उन्हें दी। इन नियमों का उद्देश्य था उन्हें समृद्ध करना (व्यवस्थाविवरण 4:1)।
पुराने नियम में हमने बार-बार देखा कि कैसे उन्होने इन नियमों को नहीं माना। इसके परिणामस्वरूप विपत्ति आयी। आशा की एक किरण दिखाई देती है जब वे परमेश्वर के साथ वाचा के संबंध के लिए अपने आपको फिर से कटिबद्ध करते हैं।
आशा की ऐसी एक किरण योशिय्याह के राज्य में दिखाई देती है। 'तब राजा ने खम्भे के पास खड़े होकर यहोवा से इस आशय की वाचा बाँधी, कि मैं यहोवा के पीछे पीछे चलूंगा, और अपने सारे मन और सारे प्राण से उसकी आज्ञाएँ, चितौनियाँ और विधियों का नित्य पालन किया करुँगा, और इस वाचा की बातों को जो इस पुस्तक में लिखी हैं पूरी करुँगा; और सारी प्रजा वाचा में संभागी हुई' (2राजाओं 23:3, एम.एस.जी.)।
योशिय्याह ने कई सुधार कार्य किए (वव.1-25)। दुखद रूप से, वे लोगों पर एक अनंत प्रभाव नहीं बना पाये और योशिय्याह की मृत्यु के बाद, चीजें फिर से वैसे ही हो गई जैसे पहले थी। योशिय्याह का जीवन सरल नहीं था, और उनका अंत दुखद हुआ, फिर भी उसने अपने सभी कामों में परमेश्वर के पीछे जाने का प्रयास किया -'अपने पूर्ण मन और पूर्ण प्राण और पूर्ण शक्ति से यहोवा की ओर फिरा हो' (व.25)। उन्हें विश्वास के एक स्तंभ के रूप में याद किया जाता है।
धन्यवाद हो परमेश्वर का, कि नई वाचा में, नियम पत्थर की शिलाओं पर नहीं किंतु हृदय पर लिखे गए हैं। जिस क्षण आप यीशु में अपना विश्वास रखते हैं, तब पुराने नियम के सभी वायदे आपमें पूरे हो जाते हैं। आप परमेश्वर से सत्यनिष्ठा को ग्रहण करते हैं। परमेश्वर आपको पवित्र आत्मा देते हैं, उनके साथ एक सही संबंध में जीने और दूसरों के साथ एक सही संबंध में जीने के लिए और सक्षम करने के लिए।
प्रार्थना
पिप्पा भी कहते है
भजनसंहिता 84:7
'वे बल पर बल पाते जाते हैं; उनमें से हर एक जन सिय्योन में परमेश्वर को अपना मुँह दिखाएगा।'
यह एक प्रोत्साहन है कि जीवन में अच्छी रीति से समाप्त करें, आगे बढ़ते रहें और विश्वास करें कि आने वाले वर्ष, पिछले वर्षों से अधिक फलदायी होंगे।
दिन का वचन
रोमियो 1:16
“क्योंकि मैं सुसमाचार से नहीं लजाता, इसलिये कि वह हर एक विश्वास करने वाले के लिये, पहिले तो यहूदी, फिर यूनानी के लिये उद्धार के निमित परमेश्वर की सामर्थ है।“
App
Download the Bible in One Year app for iOS or Android devices and read along each day.
Sign up now to receive Bible in One Year in your inbox each morning. You’ll get one email each day.
Podcast
Subscribe and listen to Bible in One Year delivered to your favourite podcast app everyday.
Website
Start reading today’s devotion right here on the BiOY website.
संदर्भ
जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।
जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)
जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।
नोट्स
मार्टिन एक सत्यनिष्ठ जीवन जीना चाहते थे। उन्हेंने कई दिन उपवास किया और प्रार्थना में कई रात जागकर बिताये, लेकिन वह फिर भी एक सत्यनिष्ठ परमेश्वर के सामने अपनी बुराई के द्वारा ग्रसित थे। लगभग तीस वर्ष की उम्र में, जब वह रोमियो 1:17 का अध्ययन कर रहे थे, सिक्का गिर गया। उन्होंने बाद में लिखाः (ग्राहम टॉम्लिन, लुथर और उनके वचन पी.58)
युजन पिटरसन, द मैसेज, इंट्रोडक्शन टू रोमन्स (पेज 1539)